दोआबा/ अंक : 40

 

दोआबा  

समय से संगत

जनवरी-मार्च 2022

वर्ष 16 : अंक 40

[ विशेष : नीलम नील की नायाब कथा डायरी ]

 

अनुक्रम

 

अपनी बात

स्मृति विशेष

 

अमिता पॉल

अमिता रश्मि

भगवती प्रसाद द्विवेदी

मुकेश प्रत्यूष

कथा डायरी/ उपन्यास 

 

आंगन में आग/ नीलम नील

अहिल्या आख्यान/ नीलम नील

 

नीलम नील की कविताएं

दो शब्द

 

 नीलम नील की कविता-

 अगर किसी दिन तुम्हारा

रोने को मन करे

तो मुझे बुला लेना

साथ मिलकर रोयेंगे

मन हल्का करेंगे

अगर किसी दिन तुम्हारा

मन किसी की बात सुनाने का न हो

तो मुझे बुला लेना

मेरी खामोशी हमेशा तुम्हारे साथ रहेगी

अगर किसी दिन तुम मुझे बुलाओ

और कोई जबाव न मिले

तो तुम आ जाना

शायद मुझे तुम्हारी जरुरत हो

**

संपादक : जाबिर हुसेन

संपर्क

247 एम आई जी

लोहिया नगर, पटना- 800 020.

e-mail : doabapatna@gmail.com

मो.- 08409044236.